कश्मीर फाइल्स ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर:दूसरे वीकेंड पर 24 करोड़ की कमाई, अब तक 141 करोड़ का बिजनेस; हर दिन कमाई में 20% तक का इजाफा

कश्मीर फाइल्स ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर:दूसरे वीकेंड पर 24 करोड़ की कमाई, अब तक 141 करोड़ का बिजनेस; हर दिन कमाई में 20% तक का इजाफा

‘द कश्मीर फाइल्स’ 9वें दिन सेकंड वीकेंड पर 24.80 करोड़ का बिजनेस किया है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 141.21 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड पंडितों की मानें तो सोमवार तक फिल्म 175 करोड़ तक पहुंच जाएगी, क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी ज्यादा है।

18 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी द कश्मीर फाइल्स की स्पीड कम नहीं कर पाई। उलटे बच्चन पांडे को ही इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिली और फिल्म दूसरे दिन मात्र 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। लॉन्ग वीकेंड होने के बावजूद स्टार पावर से लैस अक्षय की बच्चन पांडे ने कमाई में कोई उछाल नहीं बना पाई।

9वें दिन फिल्म ने कमाए 24.80 करोड़ रुपए

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने 9वें दिन इंडिया में 24.80 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म 8वें दिन इंडिया में 19.15 करोड़ ने सातवें दिन 18.05 करोड़, छठवें दिन 19.05 करोड़, पांचवें दिन 18 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, दूसरे दिन 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

स्टार पावर से लैस बच्चन पांडे भी पीछे

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे पूरे स्टार पावर के साथ पूरे मसाले से लैस है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन, कृति, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी जैसे नाम भी शामिल हैं। इसके बाद भी फिल्म दूसरे दिन सिर्फ 12 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है।

बिजनेस में लगातार 10 से 20% का उछाल

लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में लगातार 10 से 20% का उछाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रीन ही मिली थीं। बाद में फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए पहले हफ्ते में स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2,000 कर दी गई थी। अब बताया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही फिल्म के लिए स्क्रीन संख्या 4,000 से ज्यादा कर दी गई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published.